Trending Now




जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चिचतकाल के लिए स्थगित कर दी गई। मौजूदा बजट सत्र में सदन के भीतर कई घटनाएं यादगार रहेंगी। सरकार के संकट मोचक ही कई बार संकट बनते दिखे। कांग्रेस विधायकों ने सदन में कई मुद्दों पर सरकार को घेरा, जिनकी खूब चर्चा हुई। रीट फर्जीवाड़े पर सरकार को जमकर घेरा गया। पुरानी पेंशन बहाल कर सीएम अशोक गहलोत ने देशव्यापी चर्चा बटोरी। सरकार को गुरुकुल यूनिवर्सिटी का बिल फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सदन में पारित करवाने के लिए लिस्टेड करने के बाद वापस लेना पड़ा। इस मामले में सरकार की जमकर किरकिरी हुई। कई मौकों पर सरकार को कांग्रेस विधायकों ने ही सदन में घेरा। सरकार के संकट मोचक मंत्री शांति धारीवाल ने गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के जवाब में राजस्थान को रेप में नंबर वन होने को मर्दों के प्रदेश से जोड़कर सरकार के लिए संकट खड़ा कर दिया। इस पर खूब विवाद हुआ।

Author