बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को टैचरी फांटा स्थित अमरधन फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) श्रीकोलायत का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने पेट्रोल पंप के प्रबंधक को बधाई देते हुए कहा कि इस हाईवे पर आधुनिक तकनीक से बने अच्छे पेट्रोल पंप की आज शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल की अपनी एक साख है। इंडियन ऑयल कम्पनी पर ग्राहकों का भरोसा व विश्वास है।
उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता, गुणवत्ता व अच्छी सर्विस देने से ही किसी कम्पनी पर विश्वास बनता है। इस एरिया में डीजल की काफी खपत है। इसलिए पेट्रोल प्रबन्धक ग्राहकों को अच्छी सर्विस देकर अपनी साख बना सकते हैं।
इस अवसर पर होम्योपैथ डॉ. अमर सिंह शेखावत, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ प्रबंधक नितिन साहू, सहायक प्रबंधक चंद्रमोहन, पेट्रोल पंप के संचालक शार्दुल सिंह, होलसेल भंडार के चेयरमैन नरेंद्र सिंह, युद्धवीर सिंह भाटी, चानी के सरपंच किसनाराम अतिथि के रूप में उपस्थित थे।