
जयपुर.राजस्थान बीजेपी में पार्टी नेताओं के बीच संबंधों की दरारें और गहरी होती दिख रही हैं. सतीश पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद वसुंधरा गुट से तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही.विधानसभा घेराव के दौरान पिछले दिनों हुए प्रदर्शन में राजे समर्थक विधायक नदारद रहे जिस पर सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नेताओं की अनुपस्थिति अनुशासनहीनता नहीं होती. सारा मामला पार्टी आलाकमान की जानकारी में है.
उन्होंने आगे कहा, “बारां जिला प्रमुख क्रॉस वोटिंग मामले में भी पार्टी परेशान है. पार्टी का संगठन क्रॉस वोटिंग का गुनहगार बारां में दबदबा रखने वाले बड़े लोगों को मानता है. इसकी रिपोर्ट तैयार भी हो गई लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद कार्यालय पर किये गए पथराव की चिंगारी आग में घी का काम कर चुकी है. भाजपा विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे इस मामले पर खुलकर अपनी नाराजगी का इजहार कर चुकी हैं. यह प्रकरण अभी प्रदेश नेतृत्व का पीछा नहीं छोड़ रहा है.”
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि बारा क्रॉस वोटिंग मामले में दो पक्ष हैं. दुष्यंत सिंह के कार्यालय पर पथराव की घटना क्रॉस वोटिंग के कारण हुई. जो हुआ वो पार्टी के लिए दुखदायी है. पार्टी फोरम पर इसकी चर्चा होगी. राजनीति में मतभेद कोई नई बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल गॉसिप का भाजपा पर असर नहीं होता. कुछ चीजों का फैसला प्रकृति करती है.