बीकानेर,लम्पी रोग से मरे गोंवशो की हो रही है दुर्गती गांव पुंदलसर में मरे गोंवशो के साथ भी सासन और प्रशासन ने की दुर्दशा गांव में मरे पशुओं को बस्ती के लगभग 50 मीटर की ही दूरी पर खुले में डाला जा रहा है । जो कि गांव के बहुत ही नजदीक में बदबू मार रहा है तथा जनता और जीवों में रोग फैलाने का न्योता दिया जा रहा है इसमें राज्य सरकार के दिए आदेशो की पालना न कर के उनकी धजियां उड़ाई जा रही हैं समस्त ग्राम वासी पुंदलसर का कहना है कि सरकार के दिए आदेशानुसार एक भी मृत गोवंशो
को दफनाया नहीं जा रहा है इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम
आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के जिला अध्यक्ष तथा अभिनव राजस्थान पार्टी के सदस्य श्रवण सिंह पुंदलसर ने अवगत कराया कि आने वाले दिनों में ये स्थती अन्य बीमारियों का रूप लेकर और भयावह हो जाएगी