Trending Now

बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना द्वारा रविवार साय स्याऊ बाबा गौशाला में स्व. राजकुमारी व्यास पत्नी प्रेमकुमार व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर गायों को लाब्सी खिलाई गईं l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया ये पुनीत कार्य मनीष व्यास योगेश व्यास क़े आर्थिक सहयोग से किया गया l प्रेमकुमार व्यास बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक भी है l व्यास ने बताया इस पुनीत कार्य में स्याऊ बाबा नवयुवक गौ सेवा समिति का पूर्ण सहयोग रहा l योजना क़े संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया बीकानेर सेवा योजना द्वारा आगामी 14 जनवरी मकरसक्रांति को हर साल की भांति इस साल भी स्वरूपदेसर रोड पर स्थित गौशाला में जनसहयोग से गायों को चारा और गुड खिलाएगी l इस पुनीत कार्य में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा क़े सी ओझा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, रामलाल पवार, गौरीशंकर व्यास, गौरीशंकर पुरोहित, मुनेश पुरोहित, कैलाश पुरोहित, मिलन पुरोहित, कन्हैया लाल, राकेश, मनोज, गिरधारी सूरा रमेश पुरोहित और राजा बाबू का सहयोग रहा l

Author