Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ के गांव कल्याणसर नया में चल रही गौ कथा का आज शोभायात्रा के साथ हुआ समापन गौशाला से शोभा यात्रा निकाली गई ढोल नगाड़ा एवं डीजे पर नाचते गाते गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए ठाकुर जी मंदिर पहुंची शोभा यात्रा। सातवें दिन की कथा पहुंचे समाज सेवी गो भक्त तुलछी राम चोरड़िया श्री डूंगरगढ़ एवं तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी गौशाला कमेटी द्वारा किया गया अतिथि सम्मान। 7 दिनों में दानदाता भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर किया गौ सेवा में सहयोग लाखों रुपए की आई नगद राशि। समस्त ग्राम वासियों ने गोवंश के लिए करीब 50झाल चारा दान का लिया संकल्प।करीब 30 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का किया श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने भव्य लोकार्पण। जसनाथ जी पीड़ा ग्रस्त गौशाला कल्याणसर नया में आदि जिन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई एवं गुजराती जैन समाज के आर्थिक सहयोग से 750000 लाख रुपए की राशि से बने टीन शेड का हुआ भव्य लोकार्पण। महुडी मधुपुरी श्वे. मु. पु. ट्रस्ट महूडी गुजरात के परम पूज्य बुद्धि सागरसुरीश्वर जी महाराज की १५०वीं जन्म जयंती वर्ष के अनुसंधान में 500000 की लागत से बने चारा गोदाम का हुआ भव्य लोकार्पण। श्री गणेश भाई वोल्बो दमन हाल यूके लंदन के द्वारा 700000 की लागत से बने जसनाथ जी महाराज एवं श्री महादेव जी मंदिर का हुआ भव्य लोकार्पण। साथ ही अनेक दानदाताओं के द्वारा बनाए गए पानी खेली निर्माण चारा खेल निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण। गांव ऊपनी बाना कल्याणसर नया कल्याणसर पुराना दुशारणा श्री डूंगरगढ़ बाडेला जाखासर सहित 40 गांवों से पहुंचे श्रद्धालु। गौशाला प्रबंधक डॉक्टर हनुमान राम गोदारा ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा सारी व्यवस्था संभाली गई। अतिथियों का दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दानदाताओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। सात दिवसीय गो कथा का अगर सिंह कोटासर ने किया मंच संचालन।

Author