
बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना द्वारा रविवार 16 मार्च सुबह 9 बजे स्याऊ बाबा भेरुजी (नाल रोड ) पर गायों की खेलियों की सफाई की जाएगी l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया पिछले दिनों संस्था की बैठक में आगामी कार्यक्रम घोषित अनुरूप इस कार्यक्रम को श्रमशक्ति क़े माध्यम से अंजाम दिया जायेगा l योजना क़े महामंत्री छोटूलाल चुरा ने बताया सरे नत्थानिया गोचर में अत्यधिक पशुधन होने क़े कारण इस क्षेत्र में अच्छी खासी तादात में पशुधन है और अच्छी खासी सख्या में पशुओं की खेलिया भी है l पिछले दिनों हुई बैठक में सर्व श्री राजकुमार व्यास, योगेश बिस्सा, रामलाल पवार, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, पवन राठी राधाश्री पुरोहित, छोटूलाल चुरा क़े अलावा अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मती से निर्णय लिया