Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर के कॉलोनाइजर की हत्या की योजना में पकड़े गए युवकों को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों पर तीन दिन का रिमांड मंजूर कर लिया है। अब पुलिस पानीपत हरियाणा निवासी राहुल जाट सहित सिंथल नापासर निवासी रोहित राणा उर्फ लाला व चाखु, फलौदी निवासी मोहित राणा से पूछताछ करेगी। मामले की जांच अब जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के हाथ में हैं।बता दें कि रविवार रात नौ बजे पुलिस ने जयपुर रोड़ से तीनों आरोपियों को और 52 कारतूस सहित पकड़ा था। इनमें राहुल शूटर है। वहीं रोहित निशानदेही के लिए नियुक्त किया गया था। मोहित की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है।बताया जा रहा है कि राहुल रतनगढ़ तक आया था, इसके बाद रोहित उसे बस में बीकानेर लाया। एक दिन नापासर व एक दिन गंगाशहर की शिव वैली में रुकने की बात बताई जा रही है। नया अपडेट यह है कि आरोपी शिववैली के होटल में नहीं बल्कि किसी रिश्तेदार के यहां रुके थे। हालांकि इस मामले में पुख्ता जानकारियां आनी अभी भी शेष है। चूंकि आरोपी इतनी आसानी से सबकुछ सच नहीं बताते, वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी करते हैं। ऐसे में बुधवार का दिन कई राज खुलने की संभावना बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस विरेंद्र चारण की तलाश कर रही है। इस मामले में अगली कड़ी वही है। बताया जा रहा कि आरोपियों की रोहित गोदारा से भी निरंतर बात हो रही थी। विरेंद्र सोमवार सुबह 10 बजे राहुल आदि को मिलने वाला था। पुलिस ने उससे 13 घंटे पहले ही तीन आरोपियों को दबोच लिया। मामले में लॉरेंस विश्नोई का नाम भी आ रहा है। हालांकि पूरा सत्य पूछताछ के बाद ही सामने आएगा। और फिर टारगेट के बारे में भी तो अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है।

Author