बीकानेर,देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम आदमी,किसान,युवा,विद्यार्थियों,कर्मचारियों सहित गरीब कल्याण वाला बजट पेस किया,एडवोकेट अशोक प्रजापत
आज लोकसभा में देश की वितमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि बजट निश्चित रूप से आम आदमी किसान,युवा,कर्मचारी, महिलाए,विद्यार्थियों सहित गरीब कल्याणकारी बजट पेस किया।
एडवोकेट अशोक प्रजापत बताया की लगभग सभी योजनाओं का लाभ बीकानेर को मिलने वाला है। हर घर की मुख्य जरूरत मोबाइल के दामों में कमी की है,विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन से उच्च शिक्षा में लाभ मिलेगा,साथ की टैक्स में भी छूट दी गई है, किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनेंगे,युवा कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी वर्गो को संबल प्रदान करने वाला बजट है स्वागत योग्य बजट पेश किया है।