Trending Now

बीकानेर,रीको द्वारा उत्पादन इकाइयों को राहत – समयावधि विस्तार अब इकाई कार्यालयों से ही जारी होंगे आज रीको (RIICO) मुख्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार उत्पादन (Production) हेतु समयावधि विस्तार/टाइम एक्सटेंशन अब संबंधित रीको के इकाई कार्यालयों से ही जारी किए जाएंगे।

इस निर्णय से उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब समयावधि विस्तार के लिए मुख्यालय जाने की बाध्यता समाप्त हो गई है और स्थानीय इकाई कार्यालयों से ही यह प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण की जा सकेगी।

लघु उद्योग भारती द्वारा इस मुद्दे को लंबे समय से विभिन्न स्तरों पर निरंतर उठाया जा रहा था, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप आज यह उद्योग हितैषी आदेश जारी हुआ है।
लघु उद्योग भारती परिवार की ओर से रीको प्रबंधन का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जाता है।
विशेष रूप से प्रांत अध्यक्ष बाल किशन परिहार तथा प्रांत कार्यकारणी सदस्य हर्ष कंसल , बीकानेर इकाई अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा इस विषय पर लगातार किए गए प्रयासों, संवाद और पहल ने इस निर्णय को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह निर्णय निश्चित रूप से Ease of Doing Business, पारदर्शिता, सुगमता तथा उद्यमियों के समय एवं संसाधनों की बचत को बढ़ावा देगा।

Author