Trending Now












बीकानेर,देश का संविधान हमारे लिए एक पवित्र ग्रंथ के समान है । यह हम सभी देशवासियों के मूल अधिकारों की व्याख्या करता है । ये विचार पूर्व प्राचार्य,चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने ने कहा कि नागरिकों के अधिकारों के साथ साथ भारतीय संविधान देश के आम नागरिकों के कर्तव्यों को भी बतलाता है । इस दृष्टि से हमारे देश का संविधान नागरिकों के अधिकार-कर्त्तव्य दोनों बताता है । प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने बताया कि हमारा संविधान देश के आम नागरिकों के मान और सम्मान की रक्षा करने वाली चाबी के रुप में कार्य करता है । हमारे संविधान का उद्देश्य आमजन को जातिवाद, ऊंच-नीच, वर्णाश्रम, छुआछूत, जात- पात, लिंग भेद आदि से ऊपर उठाना है । प्रोफेसर डॉ.बिनानी ने कहा कि इस दृष्टि से भारतीय संविधान समस्त नागरिकों को समान रूप से जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है । इसके साथ साथ यह देश के नागरिकों को देश भक्ति, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों का पालना करने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण आदि की प्रेरणा देता है ।

Author