बीकानेर,राजस्थान में शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तौल परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को इसको लेकर खास दिशा निर्देश दिए गए हैं.राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती के 4588 पदों और गृह रक्षा विभाग के 141 पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता और माप-तोल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से किया जा रहा है. इस परीक्षा के प्रवेश पत्र पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. सीआईडी सीबी जयपुर (Jaipur) की परीक्षा 28 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे और पुलिस दूरसंचार जयपुर की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे से राजस्थान पुलिस अकादमी नेहरू नगर स्थित स्टेडियम में होगी.
जिलों के हिसाब से तय किए गए सेंटर
उदयपुर जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक महाराणा भूपाल स्टेडियम पहाड़ी बस स्टैंड के पास चेतक सर्किल पर, झालावाड़ जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 31 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे से और बारां जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर को 5:30 बजे से रावतभाटा रोड शिवपुरा स्थित दूसरी बटालियन आरएसी के परेड ग्राउंड पर होगी. भीलवाड़ा जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से गुलाब बाड़ी रोड अजमेर स्थित जीसी फर्स्ट सीआरपीएफ हरिश्चंद्र स्टेडियम में और जैसलमेर जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा 30 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से मंडोर रोड जोधपुर स्थित राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की जाएगी.जोबनेर रोड कालवाड़ स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में जयपुर ग्रामीण पुलिस की परीक्षा 28 अक्टूबर 5:30 बजे से, 11 वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद दिल्ली की 28 से 30 अक्टूबर सुबह 5:00 बजे से, 29 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, 10वीं बटालियन बीकानेर और हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर की आयोजित की जाएगी. 30 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से 12 वीं बटालियन आरएसी विकासपुरी दिल्ली और तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर और 31 अक्टूबर को आठवीं बटालियन आरएसी गाजीपुर दिल्ली की सुबह 4:00 बजे से और महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी आईआर प्रतापगढ़ की परीक्षा सुबह 5:00 बजे से आयोजित होगी.
निर्देशों का करना पड़ेगा पालन
विभाग ने अभ्यर्थियों को कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 11 में वर्णित अनुसार मूल प्रमाण पत्रों और उनकी स्वप्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य और फिटनेस प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा स्थल पर नियत तारीख और समय पर पहुंचने को कहा है. साथ ही प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालन करने के बारे में भी बताया है.