Trending Now












बीकानेर,नोखा,थोथी बजट घोषणाओं से जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है । आपसी कलह में उलझी प्रदेश कांग्रेस पहले अपने घर को ठीक करें और फिर भाजपा को ज्ञान दे । ये विचार नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आज नोखा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए । उन्होने कहा कि बजट में लंपी से मृत गायों के मालिकों को प्रति गाय चालीस हजार रूपये देने की घोषणा की है, किंतु मुआवजे से बचने के लिए आंकड़ों का झूठा मायाजाल रचा जा रहा है । समूचे प्रदेश की जनता गवाह है कि लंपी से लाखों की संख्या में गौधन काल कलविंत हो गई थी, किंतु सरकार ने जो संख्या दी है, वह ऊंट के मूंह में जीरे के समान है । नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को रूबरू करवाएं, ताकि पार्टी की भावनाओं से आमजन को जोड़ा जा सके । उन्होेने आगामी 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन पर नोखा से हजारों की संख्या में आने का न्योता दिया ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि 8 जुलाई की सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ता को कमर कसनी होगी । हमें हर गांव-ढाणी से बड़ी संख्या में सहभागिता निभानी है । उन्होने कहा कि मोदी जी के आगमन को लेकर समूचे विधानसभा क्षेत्र नोखा में उत्सव का माहौल है । उन्होने नेता प्रतिपक्ष को भरोसा दिलाया कि आपके अनुमान से भी अधिक संख्या में नोखा से जनता प्रधानमंत्री जी की सभा में नौरंगदेसर उपस्थित होंगे ।
जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, अनोपसिंह चरकड़ा , आत्माराम तर्ड, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, रामदयाल मेघवाल, मांगूसिंह, आसकरण भट्टड़, भंवरलाल नैण, मोहन राठी, सूरजमल उपाध्याय, शंकरलाल सोनी, सोहनलाल थापन उपप्रधान, सरपंच देवकिशन कुलरिया, सरपंच रामलाल सारण, सरपंच धर्मवीर सिंह, सरपंच बजरंगसिंह नाथूसर, सरपंच नवल सिंह सरपंच गजसुखदेसर ,सरपंच ऋषिराज सिंह , सरपंच ओमप्रकाश मांझू, सरपंच जगदीश सारण, सरपंच जयपालसिंह, सरपंच ईश्वर मेघवाल, सरपंच मदन नायक, सरपंच जयप्रकाश सरपंच भंवरनाथ, सरपंच अशोक शर्मा, सरपंच श्रवण मेघवाल, सरपंच कैलाश सियाग, सरपंच मनोज ढोली, सरपंच उदाराम मेघवाल, सरपंच नेमीचंद, सरपंच लिछु राम, सरपंच रामस्वरूप जाखड़, सरपंच श्रीभगवान डेलू, परमानाराम तरड़, भीखाराम मेघवाल, भेरूसिंह, डूंगरराम मेघवाल, हेतराम बेनीवाल, डूंगरराम सिंवर, तेजमाल सिंह सिलवा , जेठूसिंह राजपुरोहित , कालूराम भार्गव ,रूप सिंह हंसासर , मनमोहन सिंह पूर्व सरपंच जैसलसर, अमराराम देसलसर, शिम्भूसिंह बिलनियासर, भिखसिंह गुंदूसर,पार्षद राधेश्याम लखोटिया बजरंग सुथार हनुमान गर्ग बाबूलाल नायक रामसिंह टांट , मूलसिंह सिलवा , जोगेंद्रसिंह, जगदीश भार्गव, बच्छराज लुनावत, सहित जनप्रतिनिधि गण, पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Author