Trending Now




बीकानेर, लूणकरणसर में अपने परिवार में अपने भाई के साथ रामा श्यामा करने गई महिला के साथ अश्लील हरकतें करने, उनके साथ गए भाई ने रोकने का प्रयास किया तो लूणकरणसर के आदतन अपराधीयों ने उन दोनों बहन भाइयों पर तलवार से हमला कर दिया जिसके लिए मोहल्ले वासियों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने सिर्फ एक अपराधी को गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली, इस घटना का परिवाद लेकर जब मोहल्लेवासी और परिवादिया संजू अपने भाई जय किशन, गौरी शंकर मुले वासियों के साथ लुणकनसर थाना पंहुची तो लुणकनसर थाना में उपस्थित पुलिसकर्मी लखपत सिंह,उपस्थित संतरी और 4- 5 अन्य पुलिस कर्मियों ने परिवादिया सहित उनके भाइयों को ही हवालात में डाल दिया पहले तीनो भाई बहनों का मेडिकल करवाया और बाद में परिवादिया उनके भाइयों,पड़ोसी विकाश के साथ पुलिस ने अमानवीय तरीके से मारपीट की ।
परिवादिया के परिवाद में हथियार लेस मुलजिमानो के जूठे बर्तन साफ करवाएं परिवादिया और उनके भाइयों के डॉक्यूमेंट लेकर आए छोटे भाई विजय शंकर के साथ भी पोलिस ने मारपीट की।
इस घटना के विरोध में कुम्हार समाज का प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से मिलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं परिवादिया के साथ जादती करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की।
शिष्टमंडल में श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष चंपालाल गैदर, पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत,संतराम भोभरिया, फकीरचंद सोखल, चंद्र प्रकाश डाल, रामलाल लखेश्वर,पार्षद सुनील गेदर,मेघराज कुमावत, गौरी शंकर, विजय शंकर, जय किशन एवं परिवादिया संजू सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Author