बीकानेर,शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर की कौमी एकता पूरे देश में अपनी विशेष पहचान रखती है। यहां सभी धर्म और जाति के लोग मिल-जुलकर तीज, त्यौहार और उत्सव मनाते हैं।
डॉक्टर कल्ला ने रविवार को होटल बाबू हेरिटेज में मजलिस-ए-ईद मिलन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा शहर सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करता है। इस गंगा जमुनी संस्कृति को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना खुदा की इबादत का वक्त होता है। उन्होंने सभी को ईद और बीकानेर स्थापना दिवस की मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक बालक छात्रावास और हज हाउस निर्माण के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन, यशपाल गहलोत अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार मौजूद रहे।
कार्यक्रम शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद, शहर काजी शाहनवाज हुसैन, हाफिज फरमान अली, ग्रंथी चरणजीत सिंह तथा रेवहरेन क्रिस्टीना डेनियल के सानिध्य में आयोजित हुआ।
सभी धर्म गुरुओं ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बीकानेर के आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना और अधिक प्रगाढ़ होगी। उन्होंने बीकानेरीयत को बरकरार रखने का आह्वान किया।
इस दौरान सभी अतिथियों का साफा, शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया गया। शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने कुरान की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर हाजी सलीम सोढा, जिया उर रहमान, साजिद सुलेमानी, जावेद परिहार, मोहम्मद हारून राठौड़, गुलाम मुस्तफा, इकबाल समेजा, अयूब सोढा, जाकिर हुसैन, अता हुसैन, नजरुल, कयामुद्दीन, इस्माइल, बरकत अली परिहार, हाजी मोहम्मद शरीफ समेजा, एडवोकेट शबीना खान, मुमताज, डॉ. हैदर मिर्जा बैग सहित अनेक लोग मौजूद रहे।