Trending Now












बीकानेर,फड़ बाजार हेड पोस्ट ऑफिस रोड़ पर एक बुक शॉप का कमीशन ऐजेंट चोरी छूपे शॉप की दराज से सवा लाख रूपये पार कर ले गया और इसका पता चलने पर शॉप मालिक ने उससे रूपये मांगे तो उसने फर्जी हस्ताक्षर के चैक सौंप दिये और इसके अगले दिन फिर शॉप के गल्ले से पच्चीस हजार पार कर ले गया। इस घटना को लेकर शॉप मालिक अरूण अग्रवाल ने अपने कमीशन ऐजेंट मूल रूप से बाप हाल तिलक नगर में किरायेदार नरेश पुरोहित उर्फ जीतू के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। अरूण अग्रवाल ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि नरेश पुरोहित उर्फ जीतू मेरी बुक शॉप पर कमीशन ऐजेंट के तौर पर काम करता था। जो गत २८ अप्रेल को चोरी छुपे शॉप की दराज से सवा लाख रूपये नगदी पार कर ले गया और उस दिन हम दोनों नोखा टूर पर गये हुए थे,वापस आकर मैंने दराज में रखी नगदी संभाली तो गायब मिली। यह नगदी नरेश पुरोहित उर्फ जीतू ने ही पार की थी,इसका पता चलने पर मैनें उससे रूपये मांगे तो उसने अपने दो चैक मुझे दे दिये। इसके कुछ दिन बाद आरोपी मेरी शॉप के गल्ले से पच्चीस हजार रूपये पार कर ले गया। हैरानी तो तब हुई जब मैंने उसके दिये हुए चैक बैंक में जमा कराये तो पता चला कि दोनों चैकों पर फर्जी हस्ताक्षर किये हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीआई मनोज माचरा ने बताया कि मामले में दोषी पाये जाने पर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।

Author