Trending Now

बीकानेर,एम.एस. कॉलेज में 3 राजस्थान गर्ल्स बटालियन, जोधपुर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ़्टिनेंट कर्नल नितिन हंस का औपचारिक निरीक्षण दौरा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवदीप सिंह बैंस, सीटीओ सुमन बिश्नोई, डॉ. ऋचा मेहता एवं डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा वर्षभर की गतिविधियों पर आधारित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कैडेट्स ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा अनुशासित एनसीसी ड्रिल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कमांडिंग ऑफिसर ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र की अनुशासित एवं जिम्मेदार युवा शक्ति हैं। एम.एस. कॉलेज के कैडेट्स का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है, जो उनके प्रशिक्षण, समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। एनसीसी न केवल अनुशासन सिखाती है, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास एवं राष्ट्रसेवा की भावना भी विकसित करती है। उन्होंने कैडेट्स को निरंतर मेहनत, अनुशासन एवं देशसेवा के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स के अनुशासन, कार्यकुशलता एवं उपलब्धियों की सराहना की तथा एनसीसी गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ सुनीता बिश्नोई , डॉ अंजू सांगवा , डॉ स्नेहलता चौधरी भी उपस्थित रहे ।

Author