Trending Now




बीकानेर,यू एस एकेडमी, बीकानेर की और से ए वी कमल के लिखे और सुधेश व्यास द्वारा निर्देशित हास्य-व्यंग्य नाटक ‘चार कोट’ का मंचन दिनांक 29 जून 2023 को बीकानेर के टाउन हॉल में शाम 7 बजे किया जाएगा. नाटक में सुनील जोशी, नवलकिशोर व्यास, अशोक व्यास, के के रंगा, उत्तम सिंह, विकास शर्मा, श्रीबल्लभ पुरोहित, दीपांकर, मुकेश सेवग, काननाथ गोदारा, राहुल चावला, नूपुर योगी, स्वाति पारीक, रेणु जोशी, राजश्री सुथार इत्यादि अभिनय करेंगे। नाटक में संगीत राजेंद्र झुंझ का रहेगा और मंचन प्रभारी वरिष्ठ रंगकर्मी विजय सिंह राठौड है. अपने तीखे व्यंग्य को लेकर चर्चित हुए नाटक ‘चार कोट’ का इससे पूर्व में इलाहाबाद, जबलपुर, चण्डीगढ, कुरूक्षेत्र और मुम्बई के राष्ट्रीय नाटय समारोह में मंचन हो चुका हैं। राजस्थान में बीकानेर के अलावा जयपुर, जोधुपर, भीलवाड़ा और उदयपुर में इसका मंचन किया जा चुका है। नाटक में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.

*2 जुलाई को जवाहर कला केंद्र, जयपुर में होगा नाटक का मंचन*

आगामी 2 जुलाई 2023 को जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय नाट्य समारोह में भी इस नाटक का मंचन किया जायेगा. चार कोट नाटक के मूल में आम आदमी का सरकारी व्यवस्था के प्रति एक दर्द है जिसे हास्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है। चार कोट जो जनता की सेवा अथवा सुरक्षा के प्रतीक है लेकिन वास्तव में आम आदमी उनसे सहमा हुआ है या उनसे बचने का प्रयास करता है। तंत्र की व्यवस्था में जकडा हुआ आम आदमी राजनीति में किस तरह यूज एण्ड थ्रो की तरह है, किस तरह उसकी भावना को एक सीढी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, किस तरह सेवा/सुरक्षा के कोट आज एक बिजनस सिंबल बन चुके है, ये सब विभिन्न नाटकीय घटनाओ और दृश्यबंधो के द्वारा नाटक में दर्शाया गया है। नाटक के मुूल में आम आदमी का सरकार, कानून एवं राजनीति में व्याप्त जटिल खामियो एवं विद्रूपता के प्रति एक दर्द है जिसे व्यंग्यात्मक एवं चुटीली भाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया हैै।

Author