
बीकानेर,सियालो सीकर भलो उनालों अजमेर मारवाड़ नित रो भलो सावन बीकानेर.के प्रसिद्द लोक गीत के भावों को साकार करते हुए सावन के इस प्राकृतिक सौंदर्य के मौसम के आनंद अनुभव लेते हुए आज जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर में सावन क्वीन प्रतियोगिता के रंगारंग कार्यक्रम का शानदार आयोजित हुआ जिसमें बीकानेर की प्रतिष्ठित स्कूल्स के विद्यार्थियों ने कॉलेज की छात्राओं के साथ रैंप वॉक की प्रतिस्पर्धा में अपना दम खम दिखाया।
मीडिया सह प्रभारी विशाल सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर,उपाध्यक्ष नयनतारा छलनी, डा.बबीता जैन सहित प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष विजय कोचर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ही हमारे देश की धरोहर है जिसे बनाए रखना हमारा दायित्व है।
प्राचार्य डॉ सक्सेना ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को शिक्षा के साथ संस्कृति से जुड़ाव से हमारी जड़े मजबूत होती है।
छात्राओं ने लहरिया थीम पर आधारित राजस्थानी परंपराओं से सराबोर वेष भूषा में रैम्प वॉक, डांस कर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इस प्रतियोगिता में प्राचार्य सहित तीनों निर्णायकों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मिस कॉन्फिडेंस मुक्ता बेद
इसी श्रेणी में रनर अप लक्षिता गहलोत और सेकंड रनर उप रिद्धि चौधरी रही। मिस बणी ठनी की विजेता वेदांशी शर्मा रनर अप हिमांशी कछावा सेकंड रनर अप साहिब खान विजेता रही।
मिस सावन क्वीन का टाइटल मुस्कान भंसाली ने जीता।
इसी श्रेणी में रनर अप महक भंसाली
सेकंड रनर अप रिद्धिमा आचार्य ने जीता।
कार्यक्रम में दिव्या रांका,गरिमा विजयवर्गीय और योगेश्वरी आचार्य की त्रिवेणी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ वंदना राजवंशी और डॉ पद्मा जोशी सहित सभी संकाय सदस्यों और सहायक कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का श्रेष्ठ निर्वाह किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.धनपत जैन ने किया।