बीकानेर,स्वर श्रृंगार कला केंद्र समिति द्वारा 5 मार्च रविवार की सांयकाल को मोहता भवन में 4 बजे से 8बजे तक होने वाले होली के रंग अपनों के संग गीत संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम बैनर का विमोचन शनिवार को सार्दुल सर्किल स्थित गणगौर पार्क किया गया।
कार्यक्रम आयोजक पूनम मोदी , राजीव मित्तल एवं त्रिलोक सिंह चौहान की ओर से बैनर का विमोचन किया गया। प्रेस विज्ञप्ति में पूनम मोदी ने बताया कि होली पर्व आपसी सद्भाव तथा भाईचारे का संदेश देता है। इस पावन पर्व पर लोग आपसी शिवका शिकायत भुला कर एक दूसरे को प्रेम के साथ रंग में सराबोर होते हैं। इसी परम्परा को लेकर स्वर श्रृंगार कला केंद्र समिति द्वारा यह संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, होली स्नेह मिलन समारोह हमारे सनातन हिंदू धर्म की परम्परा रही है। इससे सभी मित्रों को गीले शिकवे भुलाकर आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने का संगीत स्नेह मिलन कार्यक्रम में सुनहरा अवसर मिलेगा । कार्यक्रम के मेहमान अतिथि उधोगपति रामदेव अग्रवाल, नेमीचंद गहलोत, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, समाज सेवी मनोज कुमार मोदी, पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहूजा, भाजपा नेता अनिल पाहूजा आदि होंगे। कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुतियां संगीता माहेश्वरी, सुमन अग्रवाल, निहारिका गर्ग,मंजु सोनी, पूनम मोदी, राजीव मित्तल,डॉ सुधीर शर्मा, योगेन्द्र जांगीड़, शैलेन्द्र चौहान, दिनेश दिवाकर, सुरेश मदान, हरीष शर्मा, विजय सिंह बिदावत, सलीम भाटी , मनीष बावेजा सहित आदि कलाकारों के द्वारा दी जायेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा पत्रकार के.के. सिंह, जयनारायण बिस्सा, धीरज जोशी, मोहन कड़ेला, जितेन्द्र व्यास, के.कुमार . आहूजा, दिलीप गुप्ता, अजय त्यागी, विक्रम कड़ेला एवं सैय्यद अख्तर का सांफा ओर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया जायेगा।