Trending Now












बीकानेर,सर्द मौसम ने लोगों का खानपान और पहनावा भी बदल दिया है। इसके चलते टी स्टॉलों और कचौड़ी पकौडी की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है। वहीं गर्म कपड़ों की ब्रिकी ने भी जोर पकड़ लिया। गर्म कपड़ों के कारोबारी जुगल किशोर ने बताया कि पिछले दिनों से सर्दी के जोर पकडऩे के साथ ही गर्म कपड़ों में स्टाइलिश ब्लेजर, स्वेटर, शॉल, मफलर व केप आदि की ब्रिकी ने भी जोर पकड़ लिया है। पिछले एक सप्ताह से शहर में सर्दी का जोर ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। राहत के नाम पर दिन में सूर्य देव का सहारा मिल रहा है, लेकिन सुबह और रात को ठंडी हवाएं धूजणी छुड़ा रही है। ठंडी हवाओं के चलते लोग ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। सुबह और रात को अपने काम से निकलने वाले वाहन चालकों को सर्द हवा शूल सी चुभ रही है। जिसकी वजह से सुबह-सुबह रोजमर्रा के कार्यों पर दुपहिया वाहनों पर निकलने वाले लोग अब चौपहिया कार या बस में सफर करना सुरक्षित समझ रहे हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सुबह के समय लोगों की भीड़ कम देखने को मिली। रोजाना की तरह कुछ लोग सुबह के समय घूमने निकल गए, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद महसूस हुआ कि सर्दी के कारण अंगुलियां अकड़ से गई है। जिसके चलते कई ने सुबह की मॉर्निंग वॉक भी से पलट कर घर आ गए।

Author