Trending Now

बीकानेर-कांग्रेस अल्पसंख्यक शहर जिला अध्यक्ष अकबर अली खादी के नेतृत्व में आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन देकर नगर निगम क्षेत्र बीकानेर शहर में लंबे समय से मूलभूत नागरिक सुविधाओं से संबंधित अनेक समस्याओं की तरफ ध्यान दिलवाया गया अकबर खादी ने कहा कि दो साल में शहर बदहाल हो गया है। जगह जगह सीवरेज जाम पड़े हैं सड़कें टुटी पड़ी शहर के गली मौहल्लों सहित हर चौराहे पर लंबे जाम लग रहें हैं।

नगर निगम पूर्व नेता प्रतिपक्ष ज़ावेद पडिहार ने इन समस्याओं के कारण स्थानीय नागरिकों को दैनिक जीवन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुष्करणा ऑलम्पिक सावो एवं रमजान शरीफ के महीने को ध्यान में रखते हुए रात्रि पारी में सफाई कर्मचारी लगाने को कहा

प्रदेश महासचिव ज़ियाउल रहमान आरिफ ने कहा कि जब भाजपा कि सरकार बनी है,पुरे प्रदेश के हालात इन दो सालों में बद से बद्तर होते जा रहे हैं। बीकानेर शहर को चौतरफा खोद रखा कोई सुनने वाला नहीं प्रशासन कुंभकर्ण की निंद्रा मस्त शहर की समस्याएं कोन सुनें।

एन डी कादरी के अनुसार बीकानेर शहर की इन मुख्य समस्याओं को प्रमुखता से करवाने की मांग कि गई आयुक्त महोदय का निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करवाया गया

1. सड़कों की अत्यंत जर्जर अवस्था एवं गड्ढों की समस्या प्रत्येक वार्डो में बिना भेदभाव के नई सड़कों का निर्माण करना
2. नालियों की नियमित सफाई न होने से गंदगी व जलभराव
3. कचरा संग्रहण एवं निस्तारण की अव्यवस्थित व्यवस्था ट्रेक्टर और टैक्सी का वार्डो में आती नहीं है
4. सार्वजनिक स्ट्रीट लाइटों का लंबे समय से खराब होना नई लाइट पूरे बीकानेर में वार्डो और मुख्य मार्गों पर लगाना
5. आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाओं की आशंका
6. आवारा कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था करना
पुष्करणा सावे को और रमजान शरीफ के महीने को देखते हुए पूरे शहर में सफाई व्यवस्था की निश्चित व्यवस्था करना
उपरोक्त समस्याएँ न केवल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से जुड़ी हैं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा को भी प्रभावित कर रही हैं। बीकानेर शहर के निवासियों द्वारा कई बार संबंधित स्तर पर शिकायतें की गईं, किंतु अभी तक अपेक्षित समाधान नहीं हो पाया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि इन समस्याओं का शीघ्र निरीक्षण करवा कर संबंधित शाखाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने की कृपा करें, ताकि समस्याओं का समयबद्ध एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

हमें पूर्ण विश्वास है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा इस विषय में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अन्यथा हमें मजबूरन जन समस्याओं को लेकर आज जो हमने ज्ञापन में दी गई जन समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने पर जनहित के लिए हमें बड़ा जन आंदोलन करना पड़ेगा इसके लिए नगर निगम प्रशासन जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा
इस पर निगम आयुक्त ने उपरोक्त बिंदुओं का समाधान शीध्र करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक शहर जिला अकबर अली खादी, प्रदेश महासचिव हाजी जियाउल रहमान आरिफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ज़ावेद पडिहार , एन डी कादरी, राहुल जादूसंगत, साहबुद्दीन भुट्टा, रहमत अली, अकरम अली सुलेमानी, यकीनउद्दीन डगा, हुसैन खिलजी, हसन अली गौरी, अहमद अली भाटी, सैयद हसन, एडवोकेट इशाक, अली गोरी, मोहम्मद नागोरी, अली मोहम्मद गुर्जर हाफिज इब्राहिम छिपा नज़रुल इस्लाम एम एच पप्पू हुसैन आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Author