












बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2026 में एक लाख मुख्यमंत्री ने एक लाख पदों पर भर्तियों का कलैण्डर जारी कर युवाओं को दी बड़ी सौगात पदों पर होने वाली भर्तियों का कलैण्डर जारी कर युवाओं को बड़ी सौगात दी है। इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा उनके स्वर्णिम भविष्य की राह आसान हुई है।
निःसंदेह, युवा कल्याण, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार कईं महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता से करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। गत दो वर्ष में 351 परीक्षाएं बिना किसी गड़बड़ी करवाकर सरकार ने इस संकल्प को सिद्ध भी किया है। मुख्यमंत्री की पहल पर पिछले दो वर्षों में 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और करीब 1 लाख 43 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार के दो लाख से अधिक अवसर भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस कैलेण्डर में लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं का प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया। इनमें सफाई कर्मचारियों के 24 हजार 793, लिपिक ग्रेड द्वितीय व कनिष्ठ सहायक के 10 हजार 644, शिक्षा विभाग के 10 हजार पदों सहित विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं।
राज्य सरकार द्वारा 3 लाख से अधिक युवाओं को आर्थिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही, करीब 2 लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाई गई है। 65 आई-स्टार्टअप लॉन्चपैड नेस्ट स्थापित किए गए हैं तथा 658 स्टार्टअप्स को करीब साढ़े 22 करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने अब तक कुल 4 लाख से अधिक युवाओं को साढ़े 11 सौ करोड़ से अधिक राशि भत्ते के रूप में वितरित की है।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया। योजना के माध्यम से 1 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान युवा नीति-2026 तथा राजस्थान रोजगार नीति-2026 जारी कर बड़ी सौगातें दी। निःसंदेह मुख्यमंत्री द्वारा लिए जा रहे यह निर्णय युवाओं के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे।
