Trending Now

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मेलन और आईएफओ मेले के दौरान प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर किसानों की हौसला अफजाई की। कुलपति प्रो अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री को पुष्प प्रदर्शनी‌ और किसान मेले की जानकारी दी।
दूसरे दिन विभिन्न स्टाल्स पर पहुंचे किसानों को हाइड्रोपोनिक्स, टनल तकनीक ड्रिप इरिगेशन, सहित अन्य नवाचारों , खाद, बीज, नये कृषि संयंत्रों की जानकारी दी गई और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। किसानों ने निजी आदान विक्रेताओं की स्टाल्स का निरीक्षण कर जानकारी ली। विद्या मंडप में आयोजित समारोह में पुष्प प्रतियोगिता प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादू का प्रदर्शन भी किया गया।गुरुवार को होगा मेले का समापन
प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ नीना सरीन ने बताया कि मेले का समापन गुरुवार को होगा।

Author