Trending Now

बीकानेर,केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से बीकानेर में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव शुभारंभ समारोह के पंडाल में खाली पड़ी कुर्सियों का आलम देखकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का मिजाज थोड़ा गरमा गया। बताया जाता है कि महोत्सव के प्रचार-प्रचार को लेकर करोड़ो रूपये खर्च किये जाने के बावजूद समारोह के शुभारंभ अवसर पर आम जन की उपस्थिति काफी कम रही। ऐसे में समारेाह स्थल की ज्यादात्तर कुर्सिया खाली देखकर केन्द्रीय मंत्री का पारा गरमा गया। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के अनुसार पिछले तीन दिन से चल रहे इस भव्य आयोजन में आमजन की उपस्थित कम देख कर केन्द्रीय मंत्री ने पुलिस अफसरों को कॉल कर तल्खी दिखाते हुए कहा कि सुरक्षा बंदोबश्तों के कारण आमजन को दिक्कत हो रही है। इसलिये बंदोबश्तों में थोड़ा बदलाव किया जाये। मगर समारोह में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस अधिकारी सुरक्षा बंदोबश्तों के प्रोटोकॉल में कैसे बदलाव करते,इस लिये केन्द्रीय मंत्री का मिजाज ओर ज्यादा गरमा गया। इसके अलावा आयोजन को लेकर शहर के चुनिंदा चौराहे पर लगाये भव्य बैनरों में पीएम मोदी की फोटों नहीं होने के कारण भी केन्द्रीय मंत्री अपनी पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गये है।

Author