Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ समिति के राज सुथार ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद श्रीडूंगरगढ़ एवं आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ SDGH सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रीडूंगरगढ़ डम्पिंग यार्ड में असमय मृत गौवंश को न्याय दिलाने हेतु कल दिनांक 12/01/2026 को प्रातः 10 बजे एक हस्ताक्षर अभियान दो स्थानों पर होगा स्थान – मैन मार्केट टैक्सी स्टैंड एवं घूमचक्कर, श्रीडूंगरगढ़। सभी जागरूक नागरिकों सेठ निवेदन किया गया है अधिकाधिक संख्या में हस्ताक्षर अभियान के सहयोगी बने।

Author