
बीकानेर-लगातार 83 वे दिन बीकानेर सेवा योजना द्वारा बीकानेर क़े अलग अलग वन्य क्षेत्रो में पशुओं, पक्षियो और वन्य जीवो क़े सूखे गले को तर करने की सेवा जनसहयोग से जारी हैँ l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया बुधवार शाम को नाल रोड स्थित स्याऊ बाबा गौशाला में खाली पड़ी खेलियों में टेंकर से पानी डलवाया तो दूसरा टेंकर गोचर में स्थित भूमिगत कुंड में डलवाया गया l श्री व्यास ने बताया इस कुंड क़े एक किलोमीटर क़े दायरे में लगभग 600-700 पालसिए तथा सीमेंट की छोटी छोटी कुण्डिया रखी हुई हैँ जिन्हे नियमित रूप से सुबह शाम स्याऊ बाबा मंदिर पर आने वाले भक्तगण पक्षियो क़े भरते हैँ l आज क़े कार्यक्रम में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा कोषाध्यक्ष राजेंद्र चांडक, गोरीशंकर व्यास, नंदलाल पालीवाल व अन्य का सहयोग रहा l वही इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग बजरंग जोशी (पपसा ) सीमा हर्ष का रहा l