Trending Now




बीकानेर,जिले के बॉर्डर इलाके में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध जिप्मस खनन का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने प्रशासन और पुलिस पर नाकामी के गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम अशोक गहलोत का पत्र भेजा है। पत्र में अवगत कराया गया है कि बॉर्डर इलाके में जिप्सम का अवैध खनन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरनाक साबित हो सकती है इसके बावजूद इलाके में खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इलाके में नये खोले गये रणजीतपुरा थाना इलाके के कबरवाला,राववााल समेत अनेक चकों और गांवों से हर रोज बड़ी तादाद में अवैध जिप्सम के डंपर और ट्रेलर निकलते है। इसकी पुख्ता सूचना होने के बावजूद खान विभाग,प्रशासन और पुलिस के अफसर कोई कार्यवाही नहीं करते। इस सम्बंध में वे खुद कई बार शासन और प्रशासन को अवैध जिप्सम खनन के बारे में अवगत करवा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाटी ने बताया कि जब से रणजीतपुरा थाने की स्थापना हुई है तब से ग्राम कबरवाला, ग्राम पंचायत राववाला,पंचायत समिति बज्जू की आबादी भूमि के बीच में से अवैध जिप्सम का खनन हो रहा है। भाटी ने बताया कि 10 नवम्बर को सुबह पांच बजे सरपंच राववाला व ग्रामीणों ने कबरवाला आबादी से अवैध जिप्सम से भरे करीब 130 बड़े ट्रेालों को रूकवाया और थाने के साथ-साथ उप तहसील के इंचार्ज को सूचना दी लेकिन प्रशासन की और से बिना कार्रवाई के ही ट्रोलों को निकलवा दिया गया। भाटी ने लिखा है कि इस सबकी हमारे मौके की वीडियो,फोटो भी है जो कि समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी। भाटी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय सीमा के पास शाम 6 से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू है लेकिन अवैध जिप्सम माफिया पूरी रात को जिप्सम का अवैध खनन करते है। भाटी ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि हम ऐसी स्थिति में मजबूर है कि मौके पर जाकर अवैध खनन को रोकेंगे। यदि इस पर कोई विवाद होगा तो इस सम्पूर्ण जिम्मेवारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी ।

Author