
बीकानेर। घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता करने और मारपीट कर जेवर तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में परिवादिया ने बजरंग,मनीष,भूपराम,भंवरी,रामकोशल्या,सुमन,अनीता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए और गाली गलौच करने लगे। इस दौरान आरेापियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और कपड़े खींचकर लज्जा भंग की। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके घर में तोडफ़ोड करते हुए जेवर तोड़कर भी ले गए। आरोपियों ने इस दौरान परिवार वालों को एलानियां धमकी देकर चले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।