
अलसुबह कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित सोमाणी कृषि फार्म के पास की है। जहां पर आज सुबह करीब चार बजे के आसपास बीमार महिला को दिखाने के लिए परिजनों कार में बीकानेर पीबीएम आ रहे थे। यह गाड़ी हरियाणा के गुडग़ाव से बीकानेर आ रही थी। इसी दौरान सोमाणी कृषि फार्म के पास ड्राइवर को अचानक से नींद की झपकी आ गयी और कार अनिंयत्रित होकर खड्डे में गिर गयी। कार में सवार लोगों को एकबारगी तो कुछ भी समझ नहीं आया। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ। जिसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से कार को खड्डे से बाहर निकाला।