Trending Now




बीकानेर,चुनावी दौर में पुलिस की सख्त नाकाबंदी के बावजूद बीकानेर से जोधपुर के लिये रवाना हुई चांदी के आइटकों की कार चालक जिले के तीन थानों की नाकाबंदी को लांघ गया। इससे बीकानेर में पुलिस की चुनावी नाकाबंदी को लेकर सवाल उठने लगे है। जानकारी के अनुसार बीकानेर से रवाना हुई एक कार गंगाशहर,देशनोक और नोखा की नाकाबंदी को लांघ कर नागौर पहुंच गई। लेकिन नागौर पुलिस ने खींवसर के लालावास फांटे पर रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो 82.170 किलोग्राम चांदी के आईटम बरामद हुए जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर कार में सवार मौती चौक जोधपुर निवासी सोनू और सौरभ से पूछा तो जवाब नहीं दे पाए। इस दोनों को थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि चांदी के यह आईटम बीकानेर के एक ज्वैलर्स ने जोधपुर सप्लाई किये थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Author