बीकानेर,लो अर्जुन राम जी पार्टी ने आपको उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आप तो कह रहे थे कि भाजपा का उम्मदीवार कमल का फूल है। कार्यालय कमल के फूल के लिए है। आपने बीकानेर में चुनाव कार्यालय खोलते समय जो बात कही थी। वो बात पार्टी ने खारिज ही कर दी। कमल के फूल को नहीं अर्जुन राम को उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि चुने हुए सांसद की क्षेत्र के लोगों के प्रति कई तरह की जिम्मेदारियां होती है। आप उन जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं?खुद नहीं कमल को उम्मीदवार बता कर जनता को यह जवाब देना चाहते कि वोट कमल को दिया है अर्जुन राम को नहीं। सो कमल निशान वाली पार्टी की सरकार यानि मोदी सरकार काम कर रही है सांसद की भूमिका भी इसी में निहित है। आप डरे नहीं अगर राजनीतिक वातावरण सामान्य रहा तो जीत आपकी ही मानी जा रही है। मोदी और राम मंदिर से पूरा देश हिप्नोटाइज ( वशीभूत) है। जनता का दोनों के नाम पर भरपूर समर्थन है। ऐसे में आप डरिए मत उम्मीदवार खुद ही बनिए। उम्मीदवार फूल को मत बताएं। फूल को तो चुनाव चिन्ह ही रखिए। आप को डर सता रहा होगा कि क्या पता कमल को उम्मीदवार बताने से ज्यादा वोट मिलेंगे। अर्जुन राम को उम्मीदवार बताने से वोट कम हो जाएंगे। आपके मन का यह डर सच है। अभी अर्जुन राम की चुनावी जीत मोदी के कारण ही संभव होगी। एक राजनेता के रूप में अर्जुन राम की व्यक्तिगत हैसियत लोकसभा चुनाव जीतने की नहीं बनी है। फिर भी घबराईए मत । बीकानेर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार होने की चुनौती स्वीकार कीजिए। अन्यथा मतदाता बीकानेर के विकास की अनदेखी का जिम्मेदारी किसको देगा? कमल प्रतीक है आदमी नहीं है। वोट तो योग्य उम्मीदवार मानकर दिया जाता है। आपकी स्थानीय स्तर पर भाजपा में चाहे कितनी स्वीकार्यता हो! पार्टी ने आपको स्वीकार कर टिकट दे दिया है तो बाकी बातें गोण हों गई है। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री जैसी जनता के बीच का आभा मंडल है। आप ही बताए अगर लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र के प्रति प्रत्याशी की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी तो फिर प्रत्याशी चयन की मशकत भी बेमानी ही है। प्रत्याशी चयन की जरूरत ही क्या है? फिर पार्टी क्यों तो प्रत्याशी बदल रही है और क्यों जीतने वाला प्रत्याशी ढूंढ़ रही है। प्रधानमंत्री और भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व यह तो देख ही रहा है कि जिसे टिकट दी जानी है उसकी व्यक्तिगत छवि कैसी है। वो जिताऊ है अथवा नहीं। आप उम्मीदवार बने रहिए ताकि जनता के प्रति जवाबदेह बन सकेंगे अन्यथा तो जनता यह कहने की हकदार ही नहीं की प्रत्याशी के रूप में हमने अर्जुन राम को वोट दिया। कांग्रेस में कोई मजबूत कैंडिडेट दिखाई नहीं दे रहा है। पूरे देश में मोदी का डंका बज रहा है। देश की जनता मोदी के कामों से खुश है। ऐसे में इस बात के कोई मायने नहीं है कि उम्मीदवार कमल के फूल को बनाओ। आप ही उम्मीदवार बन रहिए जीत निश्चित है बेशर्त कोई आपके खिलाफ जन विरोधी लहर नहीं बने।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक