
बीकानेर, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से मिले आज व्यापारी वर्ग में आरोप लगाया है कि आए दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं से व्यापारियों में रोष है व्यापारियों ने आज अधीक्षक से मिलकर निवेदन किया है की दिनांक 18.01.2023 को कोटगेट फड़बाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी सीताराम अग्रवाल नियमित प्रक्रिया के तहत अपना व्यवसाय स्थल से बैग लेकर अपने घर को जा रहे थे, तभी अचानक घात लगाए बैठे 2 युवकों ने उनके हाथ से नोटों का भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये जिसकी एफआईआर संख्या 34 कोटगेट थाना बीकानेर में दर्ज है। 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा संभलने से पूर्व ही वे लोग भाग चुके थे। इससे पूर्व नाजायज रूप से व्यापारी पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाना सहित ऐसी कई अप्रिय घटनाएं भी व्यापारियों के साथ हो चुकी है। अतः हमारा आपसे निवेदन हैं कि अतिशीघ्र इस घटना में लिप्त युवकों को पकड़ा जावे, माल बरामद किया जावे व ऐसी घटनाओं कि पुनरावृति न हो