Trending Now












बीकानेर-भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने आज गहलोत सरकार का के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुख्यमंत्री कहते हैं बजट सब कुछ अच्छा ही अच्छा, लेकिन लागू कैसे होगा उसकी कोई योजना नहीं। पिछले सालों की बजट घोषणाओं जैसा हश्र ही इस बजट का होना है ।

यह बजट सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा बनकर रह गया 2019-20 में जिस प्रकार गहलोत सरकार ने सिर्फ झूठी घोषणा की थी उनमें से भी बहुत से काम जस के तस पड़े हैं, झूठी घोषणा मात्र है, बीकानेर जिले को कोई विशेष बजट में नहीं मिला दुसरी ओर गहलोत सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ को तो जैसे इस बजट से बाहर कर दिया श्रीडूंगरगढ़ के लिए चाहे शिक्षा हो, चाहे स्वास्थ्य हो, चाहे आम जनता और चाहे किसानों की मांगे हो किसी पर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है श्रीडूंगरगढ़ की सबसे अत्यावश्यक और प्रमुख मांग थी ट्रॉमा सेंटर जिसमें पिछले वर्ष विधायक और पूर्व विधायक ने साफा पहन कर खुशियां भी मनाई थी लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया है कॉलेजों के भवन तक नहीं बने, प्रदेश की बात करें तो सरकार ने 2019, 20 और 21 में जो घोषणा की थी उनमें से भी बहुत से कार्य अभी तक जस के तस पड़े हैं चाहे नंदी शालाएं हो, शहीद स्मारक हो, नर्सिंग कॉलेज,ट्रैफिक पार्क, ग्रीन एनर्जी सिटी हो, मिनी फूड पार्क हो, पुलियो का निर्माण हो, बहुत से कार्य सिर्फ़ घोषणा बनकर रह गए । पिछले वर्षों की तरह यह बजट भी एक घोषणाओं का पुलिंदा लग रहा है श्रीडूंगरगढ़ को राज्य सरकार ने पूर्णतः वंचित रख दिया !

Author