बीकानेर,राज्य की अशोक गहलोत सरकार द्वारा दिया गया बजट केवल थोथी घोषणाओं का पुलिंदा, प्राचीन कहनियोक डफोल शंख की तरह आभाषी घोषणाये अशोक प्रजापत*
भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने आज अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बजट को केवल थोथी घोषणाओं का पुलिंदा बताया साथ ही कहा कि पिछले 3 सालों में अशोक गहलोत द्वारा दिए गए पूर्व बजट में बीकानेर में 4 से 6 लाइन सड़क, पब्लिक हेल्थ कॉलेज, मल्टीपरपज इनडोर हॉल, मिनी फूड पार्क, आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी सेंटर,एक और मंडी, स्वतंत्र मंडी, पेट स्कैन मशीन, की स्थापना सहित कई बड़ी घोषणा की थी जिनको आज तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है और ना ही उस पर कोई काम किया शुरू गया है।
विजन लेस बजट है अशोक गहलोत ने केवल चुनावी बजट पेश किया है जिसमें वास्तविकता की अंश मात्र भी संभावना नहीं है कहीं भी धन की क्या व्यवस्था रहेगी वह खुलासा नहीं किया है एक तरफ लाखों करोड़ रुपए का घटा बता रहे हैं दूसरी तरफ बजट में रेवड़ियां बांटने में लगे है। केवल मात्र जनता को भ्रमित करने वाला बजट है। ठीक वैसा ही जैसा दादा-दादी द्वारा सुनाई जाने वाली प्राचीन कहानी कहानियों में जो डफोल शंख होता है जिससे जो मांगो वह उसका 100 गुणा देने की बात करता है लेकिन देने के नाम पर कुछ नहीं होता ठीक वैसा ही बजट आज राजस्थान की जनता को छलने के लिए अशोक गहलोत ने पेश किया है।
बीकानेर में चिकित्सा क्षेत्र को सुधारने की बात कही है बीकानेर में केंद्र सरकार द्वारा 130 करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आज शुरू होने की राह देख रहा है जिसमें बिठाने के लिए राजस्थान सरकार के पास एक भी डॉक्टर नही है ऐसे में नई की घोषणा साफ-साफ और सिर्फ और सिर्फ घोषणा ही रहेगी बजट में वास्तविकता नजर नहीं आ रही है