Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,लक्ष्मीनाथ जी पार्क की टूटी दीवार का निर्माण हो
तथा पार्क में विकास कार्य हो लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमंडल समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आई.ए. एस.अपर्णा गुप्ता तथा सचिव कुलराज मीणा से मिला। शिष्ट मंडल ने उन्हे लक्ष्मीनाथ जी पार्क में पिछले दो माह पूर्व पेड़ के साथ गिरी दीवार का शीघ्र निर्माण कराने तथा पार्क की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया। शिष्टमण्डल में सीताराम कच्छावा, विनोद महात्मा, शिव प्रकाश सोनी, हेमंत शर्मा, हनुमंत आसोपा,किसनलाल सोनी तथा नरेन्द्र शर्मा शामिल थे।
सचिव सीताराम कच्छावा ने बी.डी.ए. आयुक्त को बताया कि इस पार्क में सुबह शाम सैकड़ो लोग घूमने के लिए आते हैं तथा 65 दिन पूर्व टूटी दीवार एवं भ्रमणपथ का निर्माण नहीं होने से जनता में जबरदस्त आक्रोश है ।
उन्होंने लक्ष्मीनाथ जी पार्क की टूटी दीवार का निर्माण कराने, जगह-जगह से टूटे हुए भ्रमण-पथ की मरम्मत कराने,बाल उद्यान के पास की क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कराने,मन्दिर एवं पार्क परिसर में 30 बेंच लगवाने,20 कचरा-पात्र लगवाने, ओपन जिम में 4 साईकिल मशीन लगाने,अतिरिक्त बागवान एवं चौकीदार लगाने,तथा पार्क के कर्मचारी को दूब काटने की मशीन, हेज कटिंग मशीन,300 फुट पाइप तथा बागवानी के विभिन्न उपकरण दिलाने हेतु निवेदन किया। बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त  अपर्णा गुप्ता ने शिष्टमंडल को उपरोक्त सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Author