











बीकानेर,आज विप्र सेना बीकानेर ने जिला उद्योग संघ रानीबाजार में एक बैठक आयोजित की जिसमे UGC एक्ट को वापस लेने की माँग की और जब तक एक्ट को वापस नहीं लिया जाता तब तक मौजूदा सरकार को ब्राह्मण समाज वोट और समर्थन नहीं देने का संकल्प लिया विप्र सेना बीकानेर संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय ने कहा कि हमारी दुश्मनी किसी भी समाज से नहीं है परन्तु हमारे समाज के साथ अन्याय हम बिल्कुल सहन नहीं करेंगे मोहन लाल जाजडा ने कहा की हमारी टीम स्वर्ण समाज के सभी समाज के लोगों से बातचीत चल रही है यदि बिल वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन करेंगे विश्व हिंदू परिषद के अनिल जी शर्मा ने भी सामिल रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. मेघना शर्मा ने महिला संगठनों को मजबूत करने की अपील की पारासर नारायण शर्मा ने मौजूदा सरकार को किसी भी चुनाव में वोट और सपोर्ट जबतक नहीं करने का संकल्प दिलाया जब तक सरकार यूजीसी एक्ट वापस नहीं लेगी और जिलाध्यक्ष इन्द्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद पारीक सोहन उपाध्याय भगवती प्रसाद गौड़ धीरज पंचारिया देवशंकर जाजडा विनोद गौड़ राम उपाध्याय टिकू सुरावत महेश सुरावत मनोज गौड़ यशवर्धन गौड़ गणपत उपाध्याय पीयूष जोशी नेमचंद पानेचा विश्वनाथ शर्मा सत्यनारायण जोशी महेंद्र शर्मा राजू पारीक नरेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सारस्वत संभाग प्रभारी पवन सारस्वत तनुज सारस्वत मुकेश सारस्वत यज्ञ प्रसाद गायत्री प्रसाद दीपक जाजडा मुकुल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे
प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा ने कहा कि जब बात राष्ट्र गौ माता और समाज पर बात आएगी तो हम किसी भी संगठन का साथ नहीं देंगे चाहे वो कोई भी हो विप्र सेना सभी समाज के लिए अच्छा हो ऐसी कामना करती है परंतु ख़ुद के समाज के साथ बुरा बर्ताव सहन नहीं किया जाएगा
