Trending Now


 

 

बीकानेर,ब्राह्मण समाज देश की दशा और दिशा में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है वर्तमान में कुछ समय से समाज विभिन्न राजनीतिज्ञ पार्टियां की उदासीनता के कारण समाज पिछड़ गया है क्यों कि समाज के लोग छिन्न भिन्न हो गए है हम सरकारों से मांग करते है कि जातीय जगमगाना करानी चाहिए जिससे देश में बैठे सभी राजनीतिज्ञ पार्टियां को हमारे बारे में पता चल सके हमे अगर संगठन बनाकर रहेंगे तो किसी भी राजनीतिज्ञ पार्टी को हमारे पास आना पड़ेगा आचार्य सुराना चौक में आज अपने स्वागत समारोह में ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्याय पंडित उमाशंकर  ने कहे ,,,

आचार्य सुराना चौक में राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष का अनिल आचार्य की अध्यक्षता में भव्य स्वागत किया मंच पर लाल पुरोहित, डॉ जितेंद्र आचार्य, बलदेव आचार्य,गणेश आचार्य उपस्थित थे स्वागत कार्यकर्म में रामरतन आचार्य,महेंद्र आचार्य,संजय आचार्य,किशोर आचार्य,पी डी व्यास,अप्पू आचार्य ,रमेश आचार्य,अशोक आचार्य,नवनीत व्यास,मधु आचार्य,सुरेश आचार्य,अविनाश हर्ष,जुगल व्यास आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Author