बीकानेर,सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहती है। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता नजर आ रही है। इसी के तहत रक्षा बंधन के पर्व पर जिन बहनों के द्वारा बीएसएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा उनका सम्मान के लिऐ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खाजूवाला के सीमाजन कल्याण समिति के छात्रावास में सीमा सुरक्षा बल 114 वीं वाहिनी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कार्यवाहक कमांडेड विनोद बड़सरा सहित बीएसएफ के जवान व आमजन मौजूद रहे। इस मौके पर खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों व स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस यानी सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा देश की रक्षा में सीमा पर पहली पंक्ती में तैनात रहते हैं। वहीं दूसरी पंक्ति में गांव के ग्रामीण लोगों का योगदान बड़ा ही अहम होता है। सीमावर्ती क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत बीएसएफ व पुलिस को सूचना देवे। क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से इन दोनों मादक पदार्थों की सप्लाई ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में करवाई जा रही है। जिसकी वजह से आज के युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। ऐसे में कोई संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो तुरंत बीएसएफ व पुलिस को सूचना देंवें।