
बीकानेर,गंगाशहर कमला देवी भुरा (80 वर्षीय) धर्मपत्नी स्व. मांगीलाल भुरा नई लेन ,गंगाशहर निवासी का आज संथारा संपन्न हो गया। कमला देवी भूरा को देव गुरु धर्म की साक्षी व आचार्य श्री महाश्रमण जी की स्वीकृती से दिनांक 11 फरवरी को दोपहर 2:37 बजे आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी , मुनि श्री श्रेयांस कुमार जी व मुनि श्री सुमति कुमार जी ने तिविहार संथारा का पचखान करवाया। दोपहर 2:41 बजे संथारा परिसम्पन्न हो गया। तेरापंथी सभा जैन लूणकरण छाजेड़ व अमरचन्द सोनी व पुत्र पवन भूरा व सभी परिजन उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब संथारा में मृत्यु के बाद देहदान किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी व डॉ मणि ने डॉ कौशल को भेज कर शव का निरिक्षण भी करवाया।
उनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 12 फरवरी, बुधवार को सुबह 11 बजे निज निवास से आचार्य श्री महाप्रज्ञ चौक से जैन मंदिर होते हुए शान्ति निकेतन से तेरापंथ भवन पंहुचेगी। वहां से स्वर्ग रथ गाड़ी से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को जायेगी जहां पर देहदान किया जायेगा।
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर ने पुण्यात्मा के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त करती है एवं कामना करती है कि संथारा साधिका की आत्मा उतरोतर आध्यात्मिक उन्नति करती हुई मोक्ष को प्राप्त करे।