Trending Now

बीकानेर,लूणकरणसर क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, धीरेरा गांव की रोही में एक खेत की डिग्गी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों मां,बेटे और बेटी के शव मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। लूणकरणसर के पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यह घटना धीरेरा गांव की रोही में हुई है। मृतको की पहचान राधा देवी पत्नी बजरंग जाट उम्र 26 वर्ष ,लोकेश उम्र 6 वर्ष आरजू उम्र 5 वर्ष के रूप में हुई है।।पुलिस ने बताया कि महिला के पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक लहर और है। शव को डिग्गी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Author