
बीकानेर,डमी कैंडिडेट बैठाने की बीमारी का बोर्ड ने एक और इलाज निकाला है ।अब आवेदन करते समय live photo खींची जाएगी जो आवेदन पत्र पर व प्रवेश पत्र पर लगाई जाएगी ।
अब राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं में प्रवेश पत्र पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) के समय अपलोड की गई लाइव फोटो व आवेदन पत्र में अपलोड की गई लाईव फोटो प्रिंट रहेगी। दोनों फोटो का अभ्यर्थी के चेहरे से मिलान होने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जावेगा।
DV के समय इन दोनों photos व उपस्थिति पत्रक की photos को candidate के चेहरे से मिलान कर देखा जाएगा । अतः बदमाशी करने वालों को सलाह है कि मेहनत करें और नियमानुसार परीक्षा आयोजन में सहयोग करें ताकि deserving candidates का ही चयन हो । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़