












बीकानेर,मनरेगा योजना पुनः बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस करेगी बड़ा आन्दोलन -बिशनाराम सियाग मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत आज ग्राम पंचायत रिडमलसर सिपाहियान में जनसभा आयोजित की गईं, साथ ही ग्रामीणों से भी मनरेगा पर संवाद किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए-
जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि कांग्रेस इस संघर्ष को तब तक जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जब तक कि हम काम, आजीविका और जवाबदेही के उस अधिकार की बहाली हासिल नहीं कर लेते, जिसे मोदी सरकार ने मनरेगा को ध्वस्त करके छीन लिया है। मनरेगा योजना को बदलनें से मजदूरों का पलायन रोकने और स्थानीय तौर पर रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिशों पर पानी फिर गया है। इससे मजदूर वर्ग के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। बच्चों की परवरिश करना भी मुश्किल हो गया है। मनरेगा ग्रामीण आजीविका की रीढ़ रहा है, जिससे हर साल 5 से 6 करोड़ परिवारों को रोजगार मिलता था। इससे मजबूरी में होने वाला पलायन घटा, ग्रामीण मजदूरी बढ़ी और गांवों में टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों का निर्माण हुआ है। इस योजना से महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और वंचित वर्गों को विशेष लाभ मिला जो कि ‘‘वि बी जी राम जी’’ योजना लागू कर सम्माप्त कर दिया गया हैैं। मनरेगा योजना को पुनः बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस करेगी बड़ा आन्दोलन।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ‘‘मनरेगा बचाओं संग्राम’’ के तहत रिडमलसर में आयोजित जनसभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने संसद में अपने बहुमत के बल पर देश के गरीबों के मुख्य आधार मनरेगा योजना को समाप्त कर उन्हें रोजी-रोटी के लिए बेसहारा कर दिया है। केंद्र सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश सहित बीकानेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉकों एवं मण्डलों में मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन चल रहा हैं।
जिला संगठन प्रहलादसिंह मार्शल ने बताया कि रिडमलसर सिपाहियान की जनसभा में जिला परिषद सदस्य रामधन, रा.गा.पं.रा. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन्द शर्मा, पूर्व सरपंच सलीम कल्लर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा, मो. अकरम सम्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आनन्द सिंह सोढ़ा, याकूब अली कल्लर, नासिर शहजाद तंवर, प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू, डॉ प्रीति मेघवाल, जगदीश सारण, सलमान पंवार, महबूब रंगरेज, महफूज अली पंवार, हनीफ भाटी, हैदर अली, कमल, मदन, जिशान अली, रिजवान, सत्तार कल्लर, सलीम आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
