श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,उपखंड श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम टेऊ सूडसर में चल रही शिव महापुराण कथा का छठे दिवस पर भगवान कार्तिकेय जी व गणेश भगवान का प्राकट्य जन्मोत्सव मनाया गया ।आज की कथा में परम श्रद्धेय संत श्री श्री 108 स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज कोलायत दशनाम आश्रम से पधारे आयोजन कर्ताओं की ओर से परम श्रद्धेय स्वामी जी महाराज का पुष्प वर्षा कर के अभिवादन किया एवम संतों के पूजा की गई।और प्रवचन के दौरान संत श्री ने श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से शब्द वाणी में कहा कि 84 लाख योनि में एक मनुष्य मात्र योनि है जिसमें अपने कल्याण करने एवं भगवान का भजन का अवसर मिला है। संत श्री ने दिव्य प्रवचन दिया और सभी श्रोताओं को अपनी मधुर वाणी से मंत्रमुग्ध किया
आयोजन कमेटी के पूर्णाराम गोदारा मांगीलाल भादू धुड़दास स्वामी कुंभाराम सारण नारायण सारण पावणा जीवराज सिंह चौहान भीखाराम ग्वाला पप्पू जी दर्जी नारायण दर्जी जगदीश दर्जी सुरजा राम दर्जी लाल सिंह खींची हनुमान स्वामी चंपा लाल रेगर वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन महिया सत्यनारायण सोनी प्रभु राम सुथार लालुराम दर्जी बड़ी संख्या में ग्राम वासी रहे मौजूद कथा के दौरान सभी के साथ में कई गांवों से लोग पधारे कोटासर करणी गौ सेवा समिति के भिंया राम सारण किशोर सिंह राठौड़ मालाराम सारण अगर सिंह परिहार दुलचासर देवीलाल छीरंग हीराराम तावनिया बाबूलाल जाजड़ा गोपालसर संवतसर लिखमीसर तथा आसपास के अनेक गांवों से श्रद्धालु पहुंचे।