Trending Now

बीकानेर, बेज़ुबान पशु पक्षियो की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं, इसी साधु संतो और गुणीजन लोगो की इसी प्रेरणा से प्रभावित होकर बीकानेर सेवा योजना टीम पिछले कई सालो से गौ माता क़े लिये बीकानेर क़े चारो तरफ 15-20 किलोमीटर क़े दायरे में गोचर, गौशाला और ओरण में चारे और पानी की सेवा जनसहयोग से करती आ रही है l 14 जनवरी मकरसक्रांति क़े पावन पर्व पर गायों को चारा और गुड खिलाने और बीकानेर गोचर भूमि को बचाने हेतु संघर्ष समिति क़े आह्वान पर 27 जनवरी 2026 क़े अनिश्चित कालीन धरने को सफल बनाने हेतु रविवार को साय 4 बजे रघुनाथसर कुआ स्थित पुनसा. महाराज क़े कार्यालय में एक आवश्यक बैठक गोपालक पुनसा महाराज की अध्यक्षता में रखी गईं l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया की बैठक में सर्वसम्मत निर्णय से महादेव गौशाला, स्वरूपदेसर रोड पर मकरसक्रांति क़े दिन गायों को जनसहयोग से चारा और गुड खिलाया जायेगा साथ ही 27 जनवरी को गोचर बचाओ संघर्ष समिति क़े आह्वान पर अनिश्चित कालीन धरने में ज्यादा से ज्यादा बीकानेर की जनता को पहुंचने हेतु योजना क़े पदाधिकारी कार्यकर्ता घर घर सम्पर्क करेंगे क़े साथ बैठक का सम्मापन किया गया l आज की बैठक में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा डॉक्टर गौरी शंकर प्रजापत, इंजी वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, पुनसा महाराज, घनश्याम सारस्वत, क़े सी ओझा,पवन राठी, छोटूलाल चुरा, रामलाल पवार, गिरिराज ओझा ने अपने विचार प्रकट किये ।

Author