Trending Now












बीकानेर। जल्द ही बीकानेर शहर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। रेलवे क्रासिंग समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये कहना है बीकानेर के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया का।
यहां पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि इस बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट बन गया है। जिसमें एक रोड अंडरब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। ये रेल पटरियों दोनों तरफ होगा। जिससे यातायात का दबाव पटरियों के कारण बाधित नहीं होगा। जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में कटारिया ने कहा कि अंडर पास और ओवर ब्रिज को लेकर बात चल रही है। संभव है कि अंडर पास बनने पर सहमति बन जाए।

Author