












बीकानेर,कोटासर भोमियाजी दादोसा के मंदिर पर चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक राकेश भाई पारीक ने राजा परीक्षित के जन्म की कथा बड़ी विस्तार से बताइ। राजा परीक्षित को गर्भ में मारने के लिए अश्वत्थामा ने ब्रह्मास्त्र चलाया पर भगवान कृष्ण ने गर्भ में जाकर राजा परीक्षित को दर्शन दिया और जीवन दान दिया इसी प्रसंग में भक्त की महिमा बताते हुए कथावाचक ने बताया की जिसकी रक्षा भगवान करते हैं उसको कोई भी मारने वाला नहीं है इससे पहले कथा वाचक ने भगवान के 24 अवतारों की कथा सुनाई और बताया 17वें अवतार में भगवान वेद व्यास प्रकट हुए जिन्होंने भागवत की रचना की और हम सबके लिए कल्याण का रास्ता बताया। अगर सिंह ने बताया की कथा सुनने के लिए बाहर से भी लोग पहुंच रहे हैं दुलचासर से ओम प्रकाश जाजड़ा गोविंदराम सेन धर्मेंद्र स्वामी दुशारणा से पूर्व सरपंच भंवरलाल गोदारा तोलाराम गोदारा भागीरथ गोदारा रावतसर से मनीराम बिश्नोई बंसीलाल बिश्नोई ओम प्रकाश बिश्नोई परसनेऊ से किशन सिंह आज की कथा में पधारे।कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक रखा गया है
