Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज दा विलकिन ऑफ़ विजडम स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि विद्यालय में ज्ञान देने वाला श्रेष्ठ गुरु ही अगली पीढ़ी का भविष्य निर्माता है। अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार श्रेष्ठ गुरु के श्रेष्ठ ज्ञान से ही विद्यार्थी की नीव इतनी मजबूत हो जाती है कि वह स्वयं के साथ समाज का विकास कर सकता है।

दा विलकिन ऑफ़ विजडम स्कूल प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल ने बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों का ओपरना पहनाकर स्वागत किया।

डॉ संजोग बिडवालकर एवं कौशलेश गोस्वामी ने राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी और बताया कि श्रेष्ठ गुरुजन वही है जो अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करें।

सहसचिव राकेश शर्मा और महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री ने कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

दा विलकिन ऑफ़ विजडम स्कूल प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय के मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में रागिनी जिंदल, मनप्रीत कौर, ऋतु जैन, नन्द किशोर, रामनारायण, भरत चौहान, विक्रम, संतोष पारीक, मनीषा शर्मा, रक्षिता सेन एवं कंचन सोलंकी आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रतिभा सम्मान के तहत गायक बॉबी गोस्वामी को सम्मानित किया गया। सहसचिव राकेश शर्मा और महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री के नेतृत्व में सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।डॉ संजोग बिडवालकर एवं कौशलेश गोस्वामी के नेतृत्व में राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक है, के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Author