
बीकानेर,हिन्दी साहित्य में देश के जाने माने कवि – युगल डॉ. सावित्री डागा और डॉ. मदन डागा की स्मृति में प्रतिवर्ष एक अखिल भारतीय साहित्य सम्मान अर्पित किया जाता है । साहित्य सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति-पत्र और 51000/- रुपये की सम्मान राशि भेंट की जाती है।
ट्रस्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रथम डॉ॰ सावित्री मदन डागा साहित्य सम्मान 2023 में ख्यातनाम कवि श्री कृष्ण कल्पित को उनकी पुस्तक ‘हिन्दनामा ‘ एक महादेश की गाथा के लिए प्रदान किया गया था।
इस प्रतिष्ठित सम्मान के पहले वर्ष निर्णायक चिंतक विचारक श्री नंदकिशोर आचार्य, सुप्रसिद्ध कवि श्री अरुण कमल के साथ सुख्यात कवि गद्यकार गगन गिल रहीं।
2024 में द्वितीय डॉ सावित्री मदन डागा साहित्य सम्मान लोकप्रिय कवयित्री जोशना बैनर्जी की पुस्तक” अंबुधि में पसरा है आकाश “को प्रदान किया गया।
द्वितीय सम्मान के लिए निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी,आलोचक प्रो माधव हाड़ा के साथ प्रोफेसर रोहिणी अग्रवाल रहे हैं।
इस वर्ष भी यह सम्मान कविता विधा की प्रकाशित पुस्तक के लिए प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह अर्पण कार्यक्रम में लब्ध प्रतिष्ठ कवि श्री नरेश सक्सेना,श्री अरुण कमल, प्रोफेसर अभय कुमार दुबे एवं प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल सहभागी रहे हैं।
इसके लिए भारतीय लेखकों, साहित्यकारों और पाठकों से प्रविष्टियाँ और संस्तुतियाँ आमंत्रित की गई हैं । प्रविष्टियाँ और संस्तुतियाँ निर्धारित प्रपत्र में 20 अगस्त 2025 तक भेजी जा सकती हैं । संस्तुति और प्रविष्टि के लिए निर्धारित प्रपत्र एवं नियम नीचे दिए गए लिंक से लिए जा सकते हैं
फेसबुक पेज – https://www.facebook.com/
या डॉ. मदन डागा स्मृति ट्रस्ट, 118 बी डॉ. मदन डागा मार्ग, नेहरू पार्क, जोधपुर – 342001 (राजस्थान) से प्राप्त किए जा सकते हैं ।
ट्रस्ट की विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साहित्य सम्मान के लिए
1.लेखक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
2.पुस्तक हिन्दी भाषा में लिखी हुई लेखक की मौलिक काव्य-रचना होनी चाहिए । पाण्डुलिपि, सारांश, संक्षिप्तीकरण, अनुवाद, टीका, संकलन, संपादित पुस्तक, किसी उपाधि के लिए प्रस्तुत या स्वीकृत शोध निबंध, शोध प्रबंध आदि को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
3.पुस्तक में किसी भी रूप में अंधविश्वास, सांप्रदायिकता, रूढ़िवाद, जातिवाद, लिंगभेद तथा अलगाव और शोषण को समर्थन या प्रोत्साहन देने वाली विषयवस्तु नहीं होनी चाहिए ।
4.पुस्तक कम से कम 96 पृष्ठों की हो ।
5. जून 2022 से जून 2025 के दौरान प्रकाशित पुस्तकें ही स्वीकार्य होंगी ।
6.पुस्तक पर ISBN अंकित होना अनिवार्य है ।
7.पुस्तक में दिए गए तथ्यों, आंकड़ों, विवरणों आदि के साथ-साथ पुस्तक के संबंध में किसी भी प्रकार के विवाद आदि की ज़िम्मेदारी स्वयं लेखक/संस्तुतिकर्ता की होगी ।
8.साहित्य सम्मान के संबंध में ट्रस्ट की चयन समिति और मार्गदर्शक मण्डल का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा ।
9.किसी भी विवाद आदि की स्थिति में ट्रस्ट और ट्रस्ट द्वारा अधिकृत व्यक्ति को उसके संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार होगा । विवाद की स्थिति में न्याय-क्षेत्र जोधपुर ही होगा ।
10.लेखक/संस्तुतिकर्ता को आवेदन-पत्र के साथ पुस्तक की चार प्रतियाँ भेजनी अनिवार्य है ।
11.एक लेखक या संस्तुतिकर्ता इस सम्मान के लिए केवल एक पुस्तक ही भेज सकता है ।
12.अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों/संस्तुतियों पर विचार नहीं किया जाएगा ।
13.निर्णायक मण्डल और ट्रस्ट इन नियमों के अतिरिक्त पात्रता के अन्य आधार तय करने के लिए स्वतंत्र हैं ।
अन्य जानकारी के लिए ई मेल एड्रेस
[email protected]
पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
आवेदन पत्र के लिए लिंक – https://docs.google.com/
730405591817758&rtpof=true&sd=