Trending Now












श्रीडूंगरगढ़.पुनरासर गांव से जन जागृति यात्रा- 2022 भाजपा श्रीडूंगरगढ़ का आगाज अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार को भाजपा नेता किशनाराम गोदारा ऊपनी की अगुवाई में हुआ। इस अवसर पर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि बाबा साहेबने लोकतांत्रिक देश की नींव रखी थी। उनकी दूरदर्शिता ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों व नीतियों की बदौलत आज भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। क्षत्रिय सभा संभाग अध्यक्ष कर्णप्रताप सिंह सिसोदिया ने आमजन से यात्रा के उद्देश्य को सफल बनाने का आहान किया। राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर एक व्यक्ति नही विचार थे। यात्रा आयोजनकर्ता किशनाराम गोदारा ने कहा कि करीब 20 माह तक चलने वाली इस यात्रा के माध्यम से विधानसभा के प्रत्येक गांव-ढाणी में जाकर केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में ओर कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, रामेश्वरलाल पारीक,शिवप्रसाद स्वामी, तोलाराम जाखड़, मुकेश गोदारा, महावीरसिंह चारण, सरपंच मोहनलाल स्वामी, गिरधारी राजपुरोहित, बजरंग लाल सारस्वत, जगदीश पारीक, महेश सारस्वत, थानमल भाटी, नवरतन घिंटाला आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में शिव तावनिया, ओमप्रकाश देराजश्री, सोहननाथ व कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author